Indian News : भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में आम जनता से सीधे रूबरू होंगे. भेंट-मुलाकात करने के साथ ही मुख्यमंत्री कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा और फीडबैक लेंगे.

मुख्यमंत्री बघेल कुनकुरी में विभिन्न समाज एवं संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट-मुलाकात कर चर्चा करेंगे और विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर रात्रि विश्राम भी करेंगे.




तय कार्यक्रम के अनुसार 12.30 बजे जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पगुराबहार पहुंचेंगे.वहां 2.55 बजे से आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सलियाटोली में 4.35 बजे से 5.50 बजे तक आम जनता से भेंट-मुलाकात के बाद अपरान्ह 6 बजे कुनकुरी पहुंचेंगे.

अब तक 20 विधानसभा दौरा कर चुके सीएम बघेल…


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान की शुरुआत 4 मई से की है प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में आमजनता से मिलने का लक्ष्य भूपेश बघेल ने रखा हैं. मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सरगुजा एवं बस्तर संभाग के 11 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच पहुंचकर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली थी |

You cannot copy content of this page