Indian News : अंबिकापुर | कांग्रेस प्रत्याशी के अधिकृत घोषणा के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इशारों पर नाचने वाले बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा के तानाशाह व बदजुबानी विधायक बृहस्पत सिंह की स्थिति कमजोर होने से कांग्रेस ने आखिरकार पैराशूट लैंडिंग कराते हुए, अपना प्रत्याशी अजय तिर्की को बनाया है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<


भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे कहा है कि छत्तीसगढ़ की भोली-भाली जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आने के बाद पूरे पांच साल प्रदेश के विकास की धज्जिया उड़ाकर कुम्भकरणीय निंद में सो रहे भूपेश को चुनाव करीब आते ही अब क्षेत्र की जनता याद आ रही है । परन्तु क्षेत्र की जनता भूपेश के असली चेहरे को पहचान चुकी है । ठगेश को इस बार छत्तीसगढ़ की जनता सत्ता से बाहर करने वाली है ।

Loading poll ...


कांग्रेस बाहरी प्रत्याशी अम्बिकापुर के महापौर अजय तिर्की को सामने लाकर अपने कुकर्मों को छुपाने का प्रयास कर रही है । परन्तु क्षेत्र की जनता कांग्रेसियों के कुकर्मों से भली-भांती परिचित है । वहीं बलरामपुर- रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 07 से भाजपा ने रामविचार नेताम को अपना प्रत्याशी बहुत पहले ही घोषित कर दिया था । क्षेत्र में रामविचार नेताम की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखकर कांग्रेसियों को हार का डर सताने लगा है और इस बार का विधानसभा चुनाव कांग्रेसियों को अग्नि परीक्षा जैसी साबित हो रही है । इस बार क्षेत्र की जनता ठगेश सरकार को छत्तीसगढ़ की सत्ता से उखाड़ फेकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है । वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में श्री नेताम की रैली व जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ रहा है तथा क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह व खुशी का माहौल व्याप्त है ।

You cannot copy content of this page