Indian News : भोपाल | terrorists made a sensational disclosure, राजधानी पुलिस की एटीएस सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम ने रात करीब 3 बजे घर में दबिश दी और गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़कर चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पूछताछ के दौरान आतंकियों ने एटीएस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं।

terrorists made a sensational disclosure, मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि वे बांग्लादेश के जमात-ए-मुजाहिदीन संगठन से जुड़े हुए हैं। सभी आतं​कवादी भोपाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए स्लिपर सेल तैयार कर रहे थे। पकड़े गए 4 आ​तंकियों में फजहर अली, मोहम्मद अकील, जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम, फजहर जैनुल शामिल हैं। बता दें कि भारत में जमात ए मुजाहिद्दीन प्रतिबंधित है।

गौरतलब है कि पुलिस ने चारो आतंकियों को ऐशबाग थाने इलाके से गिरफ्तार किया है। सभी आतंकी फातिमा मस्जिद के पास किराए के मकान में रह रहे थे। गिरफ्तार आतंकियों के पास से एटीएस की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक, धार्मिक साहित्य और दर्जन भर से ज्यादा लैपटॉप भी जब्त किए हैं।

You cannot copy content of this page