Indian News : बड़वानी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बड़वानी दौरे पर पहुंचे और योगमाया मंदिर में दर्शन कर पूजा की। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबाेधित किया। इस दौरान सीएम मोहन ने नेहरू परिवार और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विधानसभा में एक-दूसरे को गालियां देते हैं। जैसे की किसी को जेल जाना पड़ा तो सब एक हो गए। सीएम मोहन ने चुटकी लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बातें करते थे, वही आज भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
जो शराब नीति के खिलाफ बोलते थे, वही शराब घोटाले में मुख्य आरोपी हैं। जो बेईमानी करेगा, वह जेल जाएगा, चाहे वह मुख्यमंत्री हो, मंत्री हो, नेहरू खानदान के हो। उन्होंने कहा कि बड़े आदमी कानून से ऊपर हैं, ऐसान नहीं चलेगा, क्योंकि माेदी है तो मुमकिन है।