Indian News : ब्लूमबर्ग ने चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से बताया है कि मंगलवार को यहां एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख केसेस सामने आए थे। आपको बता दे सरकारी आंकड़ों में इस दिन सिर्फ 3 हजार केस ही बताए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने के शुरुआती 20 दिनों में 24 करोड़ 80 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके पहले जनवरी में एक दिन में 40 लाख कोरोना मरीज मिले थे।

चीन में शवों को कंटेनर में स्टोर किया जा रहा है। बीजिंग के सबसे बड़े श्मशान में 24 घंटे अंतिम संस्कार हो रहे हैं। लोग गाड़ियों में शवों को लेकर श्मशानों के बाहर लंबी कतारों में खड़े हैं।

इन 5 देशों में कल मरे सबसे ज्यादा लोग ?





जापान – 315
ब्राजील – 282
अमेरिका – 165
फ्रांस – 158
साउथ कोरिया – 63

इन 5 देशों में कल कोरोना के कितने मामले दर्ज हुए ?


जापान- 1 लाख 73 हजार 336
अमेरिका- 29 हजार 424
ब्राजील- 70 हजार 415
फ्रांस- 43 हजार 766
साउथ कोरिया- 68 हजार 168

वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 4 लाख 93 हजार 932 केस दर्ज किए गए, जबकि 1356 लोगों की मौत हुई औऱ 2 लाख 64 हजार 840 लोग ठीक हुए. पूरी दुनिया में अब कोरोना के दो करोड़ 55 लाख 4 हजार 786 एक्टिव केस हैं और इनमें से 38 हजार 448 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं.

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page