Indian News : दिल्ली | इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम प्लांट होने की धमकी मिलने के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई. फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. विमान को जांच के लिए एक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया. हवाईअड्डे के अधिकारी ने बताया कि एविएशन सिक्योरिटी, डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंची और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया. ​

Read More>>>>Kanpur में आवारा कुत्तों ने बच्चों पर किया हमला, 5 साल की बच्ची की मौत।

बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों को विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया. कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के मेन गेट से नीचे कूदने लगे. दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना हमें मिली. हमारी क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौके पर मौजूद एक विमानन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक उड़ान भरने से पहले दिल्ली वाराणसी इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था. क्रू ने इस नोट का संज्ञान लेते हुए आईजीआई एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट किया और यात्रियों को प्लेन से नीचे उतारा. 

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page