Indian News : कोलकाता | आज सुबह पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कोलकाता से करीब 40 किलोमीटर दूर नालपुर में पटरी से उतर गई। पटरी से उतरे तीन डिब्बों में एक पार्सल वैन भी शामिल है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।
Read more>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दो पैसेंजर कोच : ट्रेन जब खड़गपुर डिवीजन के नालपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी डिब्बे पटरी से उतर गए। इसमें एक डिब्बा पार्सल वैन का है, वहीं दो पैसेंजर कोच हैं।
हताहत होने की खबर नहीं : दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह 5.31 बजे सिकंदराबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन मध्य लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई। एक पार्सल वैन और दो यात्री डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए करीब 10 बसों का इंतजाम किया गया है।
Read more>>>>>>>जस्टिस संजीव खन्ना होंगे भारत के 51वें Chief Justice…| New Delhi
रेलवे इंजीनियर, RPF और GRP मौके पर पहुंचे : ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे इंजीनियर, RPF और GRP मौके पर पहुंचे। घटना की जांच की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है, कि दुर्घटना किस वजह से हुई। पूर्वी रेलवे ने कहा कि संतरागाछी और खड़गपुर से लोगों की मदद के लिए कुछ मेडिकल रिलीफ ट्रेनें पटरी से उतरने वाली जगह पर पहुंच गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153