Indian News
मैसूर। Karnataka News जिले के टी नरसीपुर थाना क्षेत्र के नीलासोगे गांव में रविवार सुबह खेत में करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि खेत पर गिरे बिजली के तार पर कदम रखते ही किसान राचे गौड़ा 60 वर्ष को करंट लगा। जिससे उसे बचाने उसका बेटा महादेवस्वामी 38 वर्ष दौड़ा और वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों को तड़पते देख वहां मौजूद हरीश 33 वर्ष भी बचाने के लिए गया, तो उसे भी करंट लगा। जिससे तीनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना पर रोष व्यक्त किया और घटना के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के घंटों बाद भी संबंधित अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। टी नरसीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच की है।