Indian News : इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सिविल ड्रेस में तीन पुलिसकर्मी दो युवकों और एक महिला के साथ मारपीट कर उन्हें जबरदस्ती गाड़ी में बैठाते नजर रहे हैं। बताया जाता है कि इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश यहां युवकों का घर खाली कराने पहुंचे थे। परिवार ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनकी ही पिटाई कर दी और गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई।

घटना द्वारकापुरी थाने के ऋषि पैलेस कॉलोनी में बुधवार की बताई जा रही है। यहां मीराबाई और उनके बेटे सुनील और अनिल से मकान खाली करवाने कैलाश यादव और कमल मौर्य व मुनीम सुनील पहुंचे थे। मीराबाई ने बताया कि उक्त जगह पर वह करीब 15 सालों से रह रहे है। गुंडों के साथ आकर कैलाश यादव ने अचानक तोड़फोड़ कर दी।

जब मामले में उन्होंने डायल 100 को सूचना दी तो वहां एफआरवी गाड़ी में एक पुलिसकर्मी के साथ थाने के तीन जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे और मीराबाई और उनके बेटों को सड़क पर बुरी तरह से पीटा। पुलिसकर्मियों ने तीनों को थाने की गाड़ी में बैठा लिया और मकान का कब्जा खाली नही होने तक वहीं रखा। इधर वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी मामले में संज्ञान लेने की बात कह रहे है।

कैलाश यादव और कमल मौर्य थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। दोनों पर द्वारकापुरी, चंदन नगर सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज है। बावजूद इसके पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें ही थाने में लाकर बंद कर दिया।

DCP राजेश सिंह ने इस मामले में ACP स्तर के अधिकारी से जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ करने वाला वीडियों 29 अक्टूबर का है। जबकि पुलिसकर्मियों द्वारा जो मारपीट का वीडियो सामने आया है वह बुधवार दोपहर का है। यहां विवाद की सूचना पर एफआरवी पहुंची थी। मारपीट करने वाले सिपाहियों पर जांच के बाद कार्रवाई करेगें। इस मामले में टीआई से भी जानकारी ली गई है

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page