Indian News : वाराणसी | वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में तीन लड़कों की जान एक खतरनाक हादसे में चली गई । वे REEL बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा बैठे । हादसे के बाद पूरा इलाका सदमे में है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

गुरुवार सुबह वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में तीन युवक KTM बाइक पर 100 की स्पीड में REEL बना रहे थे। तभी सामने से एक बस आ गई और वे नियंत्रण खो बैठे । बाइक बस से टकरा गई और लड़के करीब 100 मीटर दूर जा गिरे | साहिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रशेखर और शिवम को अस्पताल ले जाया गया।

Read More>>>SP कार्यालय पहुंचकर जयेश संगठन के कार्यकर्ताओं और आदिवासियों ने उग्र आंदोलन किया | Madhya Pradesh

चंद्रशेखर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और शिवम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया | लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोबाइल चेक किया, जो ऑन था लेकिन REEL सेव नहीं हो पाई थी । ACP रोहनिया संजीव शर्मा ने बताया कि बस का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया है और उसकी तलाश जारी है । इस हादसे के बाद तीनों लड़कों के घरों में मातम पसर गया है ।

You cannot copy content of this page