Indian News : रायसेन। तेंदुआ ने अब सीतातलाई के जंगल से बायपास होते हुए बुधवार को अलसुबह सांची रोड़ से रहवासी क्षेत्र में घुस गया। हांलाकि इस तेंदुए ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। रायसेन डीएफओ विजय कुमार को जैसे ही जानकारी मिली तो उन्होंने फौरन वन अमले की टीम को मौके पर भेजा।ड्रोन कैमरे और पगमार्क जांच मशीनों से लैस फारेस्ट विभाग की टीम ने बंधन मैरिज गार्डन उसके आसपास टाइगर के पगमार्क लिए।लोगों से बातचीत कर रायसेन बायपास ड्रोन कैमरा उड़ाकर जांच पड़ताल की गई।निर्माणाधीन नई कॉलोनी के बगल में बायपास के खेतों में पहुंचकर वन अमले ने खेत की भीगी काली मिट्टी में पगमार्क को परखा।इससे पहले एसपी बंगले के पीछे बायपास रायसेन क्षेत्र में टाइगर ने शाम के समय और रात में दस्तक देकर लोगों की चिंता बढ़ाई थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

हाल ही में सांची मार्ग बंधन मैरिज गार्डन ईदगाह के नजदीक बाघ ने दस्तक दी।चार पहिया गाड़ी के चालक ने बाघ के घूमते बीच सड़क पर और गार्डन की दीवार पर छलांग लगाते हुए वीडियो बनाया।वहीं उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया।मालूम हो कि नीमखेड़ा हिरनखेड़ा के जंगल और खेतों में दिनदहाड़े बब्बर शेर दौड़ लगाते हुए नजर आया तो कुछ किसानों ने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक पर डाला था।इस तरह वन्य प्राणियों के रहवासी क्षेत्रों में घुस आने से वन महकमे के अधिकारियों ने ग्रामीणों और किसानों को अलर्ट किया था। फिलहाल बाघ शहर से जंगल की ओर चला गया है। लोगों से आग्रह किया है कि इससे सचेत रहें।बाघ के शहरी क्षेत्रों में दस्तक देने से शाम को 5 बजे से सुबह 6 बजे तक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विशेष कर बच्चों को बिल्कुल अकेला नहीं छोड़ें। खुद भी जाएं तो ग्रुप में जाएं। बायपास रायसेन की सड़क पर घूमने बिल्कुल नहीं जाएं।आवश्यक हो तो ग्रुप में रहें। फिलहाल यह बाघ जंगल की ओर चला गया है।

Read More >>>> भेल के प्रमुख सुरक्षा अधिकारी ने राज्यपाल हरिचंदन से की मुलाकात…| Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page