Indian News : भोपाल में केरवा डैम के पास रिहायशी इलाके में पिछले कुछ दिन से बाघ का मूवमेंट है । टाइगर सड़क पर घूमता हुआ देखा गया । बाघ का वीडियो राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।
वन विभाग का कहना है कि टाइग्रेस-123 के शावक बड़े हो गए है, इसलिए वे अपनी-अलग टेरिटरी बना रहे हैं । इसलिए उनका मूवमेंट देखने को मिल रहा है। रेसिडेंशियल टाइग्रेस-123 के चार शावक है । इनकी उम्र 1 साल हो गई है ।
शावक अपनी मां के साथ अक्सर चंदनपुरा, मेंडोरा-मेंडोरी में घूमते हुए आते हैं, लेकिन अब इन्हीं चार में से एक शावक का मूवमेंट केरवा डैम के पास रहवासी इलाके में सामने आया है । पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की कोठी के पास यह शावक घूमता देखा गया ।