Indian News : बारिश का मौसम आते ही घरों में सांपों का डर भी बढ़ जाता है। ये सांप अक्सर घरों में चोरी से घुस जाते हैं और लोगों को डर का माहौल बना देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा पौधा है जो सांपों को घर में घुसने से रोक सकता है?
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जी हां, सर्पगंधा पौधा! सर्पगंधा (sarpagandha plant) एक ऐसा औषधीय पौधा है, जिसमें मौजूद प्राकृतिक गुण सांपों को आपके घर से दूर रखते हैं। बारिश के मौसम में इसे जरूर अपने घर के आसपास, आंगन, छत, बालकनी, मुख्य द्वार पर लगाएं। खासकर, उन लोगों को ये पौधा जरूर लगाना चाहिए, जिनके इलाके में सांपों का बसेरा हो। इसका साइंटिफिक नाम सवोल्फिया सर्पेतिना है।
कहा जाता है कि इस पौधे की गंध काफी खराब होती है, जिसे सांप भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और इस पौधे के पास भी नहीं भटकना चाहते। सर्पगंधा का इस्तेमाल जीव-जंतुओं के काटने के बाद इलाज के तौर भी किया जाता है। इसकी पत्तियां और छाल को बिच्छू, मकड़ी के जहर को बेअसर करने के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153