Indian News : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक तीन मुकाबलों में 2 जीत दर्ज कर चुकी है. चेन्नई की टीम अभी पांचवें स्थान पर है. आज 12 अप्रैल को सीएसके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि 18 साल के लड़के को कप्तान धोनी मौका देते हैं या नहीं.

आईपीएल 2023 का सत्रहवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. चेन्नई सुपर किंग के एक युवा खिलाड़ी को मौके की तलाश है. इस मैच में देखना दिलचस्प होगा कि क्या महेंद्र सिंह धोनी इस खिलाड़ी को मौका देते हैं या नहीं |

हम बात कर रहे हैं अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले शेख रशीद के बारे में. शेख रशीद को पिछले साल 2022 के ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. रशीद के पिता ने एक बार बताया था कि उन्होंने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए नौकरी तक छोड़ दी थी.  

शेख रशीद के पिता शेख बलीसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रसीद की प्रैक्टिस के लिए बैंक की नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने देखा कि रशीद को प्रैक्टिस करने में काफी दिक्कत आ रही थी. इस वजह से उन्होंने जॉब छोड़ने की ठानी. रशीद के पिता ने यह भी कहा था की शेख का चयन पहले अंडर 14 टीम और बाद में अंडर 16 टीम में हुआ था और दोनों ही बार वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद वह काफी निराश थे और डिप्रेशन में चल गए थे. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट तक छोड़ने की ठानी थी. लेकिन उनके पिता ने रशीद का भरोसा नहीं तोड़ा और उन्हें वापस प्रैक्टिस कराने में लग गए. 

सीएसके ने अब तक आईपीएल 2023 में तीन मुकाबले खेलें हैं. लेकिन रशीद को एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. शेख रशीद अच्छी बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. धोनी अक्सर अपनी टीम में युवाओं को मौका देते हैं. देखना होगा कि धोनी रशीद का इस्तेमाल कब करते हैं.  

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page