Indian News : भिलाई नगर | नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर आस घटक अंतर्गत स्लम क्षेत्र में किराएदारी के रूप में निवासरत किराएदार/बेघर परिवारों को आवास आबंटन के लिए मुख्य कार्यालय के प्रधानमंत्री आवास योजना काउंटर से आवेदन पत्र विक्रय करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक थी। मुख्य कार्यालय से आवेदन पत्र विक्रय करना बंद कर दिया गया है।

लेकिन निगम तुहर द्वार के अंतर्गत महापौर संग गोठ कार्यक्रम के शिविरों में वार्डों में निवासरत किराएदार/बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने आवेदन पत्र वितरित किए जाएंगे । मुख्य कार्यालय में आवेदन पत्र विक्रय नहीं किया जा रहा है। वार्डों में लगने वाले शिविरों में आवेदन का शुल्क 100 रुपए भुगतान कर आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं । पूर्णत: भरे हुए दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 15 जून 2023 है । इस तिथि तक आवेदन पत्र निगम मुख्य कार्यालय में जमा लिए जाएंगे।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page