Indian News : नई दिल्ली | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी! दरअसल, एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी, जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और भाग निकाला। भागने के दौरान उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में। है। यह देखकर महिलाएं हंसने लगती है और कहती है कि चप्पल कहां लेकर जा रहा है। यह वीडियो एक आईएफएस अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर किया। फिलहाल, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है।
I wonder what this snake will do with that chappal. He got no legs. Unknown location. pic.twitter.com/9oMzgzvUZd
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) November 24, 2022
यह वीडियो ट्विटर पर IFS अधिकारी परवीन कासवान ने शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है। वीडियो कहा का है इसकी जानकारी नहीं है। अबतक इस वीडियो को 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।