Indian News : बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है। राजस्थान के टोंक जिले में 7 जनवरी 1967 के दिन एक मुस्लिम परिवार में इरफान का जन्म हुआ। इरफान ने अपना बचपन टोंक और राजस्थान में बिताया। स्कूली पढ़ाई-लिखाई भी वहीं से हुई।
टीवी से बॉलीवुड तक अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले इरफान खान ने हॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। साल 2004 में उन्हें फिल्म हासिल के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला, जबकि 2011 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया। साल 2020 में 29 अप्रैल के दिन इरफान खान इस दुनिया को अलविदा कह गए।
@indiannewsmpcg