Indian News : रायपुर । आज मुख्यमंत्री बघेल मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रवास के दौरान सीतामढ़ी-हरचौका में नवनिर्मित राम वाटिका और अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ सीएम बघेल जिले को 359 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे ।

इनमें 156 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण तथा 203 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के 165 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 03 करोड़ रुपये की सहायता राशि के चेक और सामग्री भी वितरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री सीतामढ़ी-हरचौका में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 07 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से राम वाटिका और अधोसंरचना विकास के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.

मुख्यमंत्री इनके साथ ग्रामीण सड़क विकास योजना के 74.31 करोड़ रुपये की लागत के 87 कार्यों, नल जल योजना के 11.12 करोड़ रुपये के 03 कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 42.92 करोड़ रुपये की लागत से सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण के 11 कार्यों, 01 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 45 देवगुड़ियों के निर्माण कार्यों सहित विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.




Read More<<<<फोटो सेशन के दौरान BJP सांसद नरहरि अमीन हुए बेहोश : Parliament Special Session 2023

इसके साथ लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में 22 करोड़ 61 लाख 12 हजार रुपये की लागत के बहरासी से सनबोरा एमपी बार्डर निर्माण कार्य, 11 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत के जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के बरौता से भुमका मार्ग पर नेउर नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग निर्माण कार्य, 4 करोड़ 54 लाख 10 हजार रुपये की लागत के बड़काबहरा से केल्हारी मार्ग पर खटम्बर नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंचमार्ग निर्माण कार्य शामिल हैं.

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page