Indian News : रायपुर । छग के सीएम भूपेश बघेल आज दोपहर 3.45 को कर्नाटक से रायपुर लौट रहे है. यह जानकारी CMO ने दी है. बता दें कि कर्नाटक में आज सिद्धारमैया मुख्यमंत्री तो डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. जिसमें सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इसके अलावा 8 विधायकों को राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई.
शपथ ग्रहण के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘नफरत को मिटाया, मोहब्बत जीती’. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जीत के बाद कई बातें लिखी गईं कि कांग्रेस कैसे यह चुनाव जीती, अलग-अलग विश्लेषण किए गए लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस इसलिए जीती क्योंकि हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ खड़े थे. हमारे पास सच्चाई और गरीब लोग था. बीजेपी के पास पैसा, पुलिस और सब कुछ था लेकिन कर्नाटक की जनता ने उनकी सारी शक्तियों को हरा दिया.
आगे राहुल गांधी ने कहा कि हमने आपसे 5 वादे किए थे. मैंने कहा था कि हम झूठे वादे नहीं करते. हम जो कहते हैं, वह करते हैं. 1-2 घंटे में कर्नाटक सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग होगी. उस मीटिंग में ये 5 वादे कानून बन जाएंगे.