Indian News : रायपुर। आज दिनांक 16 मई 2022 दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जाना प्रस्तावित है इस दौरान शहर के निम्नलिखित मार्गों मे आवागमन प्रतिबंधित रहेगा:-
01:- ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग
02:- शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्ट्रेट चौक)
03:- आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक(भगत सिंह चौक )
04:- पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक
05:- बंजारी चौक से राजभवन चौक
06:- सर्किट हाउस अभियंता चौक से सी एम हाउस की ओर
07:- इनकम टेक्स कालोनी टर्निंग सर छत्तीसगढ़ क्लब की ओर
08:- भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर !
जेल भरो आंदोलन के दौरान उपरोक्त मार्गों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा अतः उपरोक्त मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गो से होकर आवागमन कर सकते हैं।
दुर्ग। आज दिनांक 16.05.2022 को भारतीय जनता पार्टी जिला-दुर्ग ईकाई द्वारा अपनी मांग को लेकर मानस भवन दुर्ग से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट घेराव करने का कार्यक्रम है। रैली मानस भवन दुर्ग से मेनोनाईट चर्च – बस स्टैण्ड – गांधी पुतला – पटेल चौक होकर कलेक्ट्रेट चहुचेगी इस दौरान निम्नानुसार वैकल्पिक यातायात व्यवस्था की जावेगी :- दिनांक 16.05.2022 के दिन भर दुर्ग शहर में भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
रैली मार्ग के आस-पास के चौक चौराहो से निम्नानुसार यातायात डायवर्ड किया जावेगा :- राजेन्द्र प्रसाद चौक से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले वाहन। सुराना कालेज टर्निग से रविशंकर स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहन। फरिश्ता काम्पलेक्स से बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले वाहन। सिविल लाईन से गांधी पुतला की ओर जाने वाले वाहन। रैली के दौरान बस स्टैण्ड से लेकर पटेल चौक तक आवागमन हेतु सड़क का एक लेन उपयोग कर यातायास को सुचारू रखा जावेगा।कलेक्ट्रेट के आगे खंडेलवाल कालोनी व महावीर कालोनी आदि के रहवासी परेशानी से बचने हेतु अपना आवश्यक कार्य दोपहर 02ः00 बजे के पहले खत्म कर लेवें।
अपील- जाम से बचने के लिये पुलिस द्वारा मौके पर दिये जा रहे निर्देश का पालन कर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाये।