Indian News :  हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि पर्व का खास महत्व माना गया है. इन 9 दिनों तक देवी दुर्गा के स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. इन दिनों व्रत रखा जाता है. देवी माता को प्रसन्न करने के लिए दुर्गा सप्तशती, कवच, चालीसा और आरती का पाठ भी किया जाता है. पंचांग के अनुसार आज नवरात्रि का पांचवां दिन है. इस दिन स्कंदमाता की पूजा-उपासना की जाती है.

शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने और संतान सुख की प्राप्ति के लिए स्कंदमाता की पूजा की जाती है. इन्हें माता दुर्गा व माता पार्वती का स्वरूप माना जाता है. भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय को स्कंद कुमार कहा जाता है. इसी वजह से माता के इस स्वरूप तो स्कंदमाता कहा जाता है. इनकी चार भुजाएं हैं और इनकी सवारी शेर है. कुछ खास मंत्रों का जाप कर माता की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है. आज आप कुछ खास संदेशों के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं




सिंहासनगता नित्यं, पद्माश्रितकरद्वया
शुभदास्तु सदा देवी, स्कंदमाता यशस्विनी
जय माता दी

स्कंदमाता आप पर अपनी कृपा बरसाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

या देवी सर्वभूतेषु मां स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
सिंहासनगता नित्यं पद्माञ्चित करद्वया
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी
स्कंदमाता आपको हमेशा खुश रखें
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:
जय माता दी

स्कंदमाता आपको संतान का सुख दें
नवरात्रि के पांचवें दिन की शुभकामनाएं

ॐ स्कन्दमात्रै नम:
स्कंदमाता आपको हमेशा खुश रखें
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ देवी स्कन्दमातायै नम:
जय माता दी

स्कंदमाता आपके जीवन में खुशहाली लाएं
नवरात्रि के पांचवें दिन की हार्दिक शुभकामनाएं

You cannot copy content of this page