Indian News : महासमुंद | राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आज महासमुंद जिले के प्रवास के दौरान ग्राम बांसकुडा पहुंचे. जहां कलेक्टर निलेश क्षीरसागर व एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल ने बिहान के तहत महिला स्व सहायता समूह के द्वारा लगाये स्टाल का अवलोकन किया.
राज्यपाल ने कमार जाति के लोगों द्वारा बांस से बनाये कलाकृतियों को देखा व उन्हे सराहा. तत्पश्चात ग्राम पंचायत बांसकुडा के कैम्पस मे कदम के पौधे का रोपण किया. रोपण पश्चात राष्ट्रीय गान हुआ. उसके बाद राज्यपाल ने कमार जनजाति की बिहान समूह की महिलाओं और हितग्राहियों से मिले व उनसे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी. कुछ समूह की महिलाओं ने राज्यपाल से उड़िया भाषा में बातचीत की.
राज्यपाल विश्व भूषण हरिचन्दन ने कहा कि छत्तीसगढ़ और ओड़िसा का रिश्ता भाई-भाई जैसा है. बोली – भाषा अलग होने के बावजूद संस्कृति व संस्कार भी मिलते जुलते हैं. उन्होंने ने कहा कि मैं आज आपसे मेल-मुलाकात और बातचीत करने आया हूं. आपकी जो समस्या है उन्हें कलेक्टर को लिख कर दें. बड़ी समस्यायें मुझे भेजें. समस्या का समाधान होगा.