Indian News : जयपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज 104वां दिन है. राहुल गांधी ने बुर्जा गांव से यात्रा की शुरुआत की है. पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हुए. बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का फरीदाबाद रूट सोमवार को तय कर दिया गया। कांग्रेस और पुलिस प्रशासन ने मिलकर प्लान तैयार किया है।
LIVE: #BharatJodoYatra resumes from Burja village in Alwar, Rajasthan. https://t.co/Zxfefe9XSD
— Congress (@INCIndia) December 20, 2022
यात्रा 23 दिसंबर को दिल्ली-आगरा नैशनल हाइवे पहुंचेगी और अगले दिन बदरपुर बॉर्डर पार कर दिल्ली में प्रवेश करेगी। इसके कारण दो दिन नैशनल हाइवे की दिल्ली जाने वाली लेन पूरी तरह बंद रहेगी। कैली फ्लाईओवर के पास से वाहनों को बाईपास रोड के जरिए दिल्ली की तरफ भेजा जाएगा। ऐसे में टूटे हुए बाईपास रोड, नैशनल हाइवे और बदरपुर बॉर्डर पर भारी जाम लगेगा। फरीदाबाद शहर में भी विभिन्न रास्तों पर जाम लग सकता है।