Indian News : रायपुर | मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 5वां दिन है । आज भी बजट पर चर्चा होगी । हालांकि, सदन में नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के पूरे आसार हैं । जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है । नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन पानी कई गांवों में नहीं पहुंच पाया है । सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार है । मेरे पास सारे तथ्य हैं । सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के विधायक सर्वदलीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं । नेता प्रतिपक्ष सिंघार पिछले चार दिन से जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग पर अडे़ हैं । वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि इतिहास में पहली बार ध्यानाकर्षण पर 4 घंटे तक एक ही विषय पर चर्चा हो चुकी है । विपक्ष मुद्दाविहीन है । झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं । बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को रात 10 बजे तक सदन की कार्यवाही चलती रही । सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बजट पर अपनी-अपनी बात रखी । इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बजट में ओबीसी के लिए कम राशि का प्रावधान क्यों किया गया? वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मुझे यह कष्ट हुआ कि पूरे बजट को नहीं सुना गया। कम से कम आप बात को सुनते, फिर आप अपनी बात कहते।

>>Raipur मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, CM साय ने सुनी जनता की समस्या।”>Read More>>>Raipur मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन, CM साय ने सुनी जनता की समस्या।

बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा । इस दौरान सदन में कई बार हंगामे की स्थिति भी बनी । कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाला, महाकाल लोक में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे उठाए । कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ के नाम पर बेशकीमती जमीन की बंदरबांट की जा रही हैं । उनके इस बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page