Indian News : नई दिल्ली | संसद सत्र का सोमवार (1 जुलाई) को छठा दिन है । दोनों सदनों में NEET-UG परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर आज फिर हंगामे के आसार हैं । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी से इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर चुके हैं । राज्यसभा में भी इसी मुद्दे पर सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच नोकझोंक हो चुकी है । विपक्ष NEET के अलावा अग्निपथ योजना, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की कोशिश करेगा । उधर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आरक्षण की सीमा 50% से ज्यादा करने के लिए संसद से कानून बनाने की मांग की है ।

Read More>>>MP विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू…

लोकसभा में आज भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे । भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी एवं पहली बार की लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज इस प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगी । लोकसभा ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है, जो मंगलवार 2 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ खत्म होगा । राज्यसभा में चर्चा के लिए 21 घंटे का समय निर्धारित किया गया है । यहां 3 जुलाई को प्रधानमंत्री जवाब दे सकते हैं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page