Indian News : इजराइल | इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का आज तीसरा दिन है । अब तक 700 इजराइलियों की मौत हुई है, 2100 घायल हैं । वहीं, इजराइल की तरफ से गाजा में हुई एयर स्ट्राइक से 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, 2000 से ज्यादा घायल हैं ।
इस बीच इजाराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- हमास को जड़ से मिटा देंगे । ये सुनिश्चित करेंगे कि जंग के बाद हमास के पास कोई मिलिट्री केपेबिलिटी और गाजा को गवर्न करने की क्षमता न रहे । इधर, अमेरिका ने इजराइल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है । युद्ध में गाजा पट्टी को भारी नुकसान हुआ है । इस युद्ध में इजराइल के एयरफोर्स ने अब तक हमास के कई ठिकानों पर हमला किया है ।