Indian News : इजराइल | इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग का आज तीसरा दिन है । अब तक 700 इजराइलियों की मौत हुई है, 2100 घायल हैं । वहीं, इजराइल की तरफ से गाजा में हुई एयर स्ट्राइक से 413 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, 2000 से ज्यादा घायल हैं ।

Read More>>न्यायालय के फैसले से स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार बहुसंख्यक हिन्दू समाज के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक कार्रवाई कर रही है – अरुण साव

इस बीच इजाराइली डिफेंस फोर्स के स्पोक्सपर्सन ने कहा- हमास को जड़ से मिटा देंगे । ये सुनिश्चित करेंगे कि जंग के बाद हमास के पास कोई मिलिट्री केपेबिलिटी और गाजा को गवर्न करने की क्षमता न रहे । इधर, अमेरिका ने इजराइल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है । युद्ध में गाजा पट्टी को भारी नुकसान हुआ है । इस युद्ध में इजराइल के एयरफोर्स ने अब तक हमास के कई ठिकानों पर हमला किया है ।




Loading poll ...

मिली जानकारी के मुताबिक इजराइल ने गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक करते हुए नेशनल इस्लामिक बैंक की बिल्डिंग को जमीं दोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि नेशनल इस्लामिक बैंक में ही हमास का बैंक अकाउंट है जिस पर इजराइल ने बम गिराया है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page