Indian News : भुवनेश्वर। एड्स का पूरा नाम ‘एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम’ है और यह एक तरह का विषाणु है, जिसका नाम HIV है। विश्व एड्स दिवस, 1988 के बाद से 1 दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य एचआईवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूकता बढाना और इस बीमारी से जिसकी मौत हो गई है उनका शोक मनना है। सरकार और स्वास्थ्य अधिकारी, ग़ैर सरकारी संगठन और दुनिया भर में लोग अक्सर एड्स की रोकथाम और नियंत्रण पर शिक्षा के साथ, इस दिन का निरीक्षण करते हैं।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

Aids, HIV वायरस के संक्रमण से होने वाली एक जानलेवा बीमारी है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को नुकसान पहुंचाकर, शरीर के संक्रमण और बीमारी से लड़ने की क्षमता को काफी कमजोर कर देती है। एसटीआई के अलावा यह संक्रमण संक्रमित रक्त चढ़ाने, संक्रमित व्यक्ति को लगे इंजेक्शन का उपयोग करने, संक्रमित मां से उसके बच्चे में फैल सकता है। वर्ल्ड एड्स डे के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी स्लोगन, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस, मैसेजेस, एसएमएस, वॉट्सऐप स्टेटस के जरिए इस लाइलाज बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं।

Read More >>>>> प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोहरा, कई जिलों में बारिश का दौर जारी….. | Madhya Pradesh




इस बीच उड़ीशा में रेत कलाकार के माध्यम से सुदर्शन पटनायक ने एड्स दिवस के सम्मान में ‘वादा निभाओ’ के संदेश के साथ पुरी में समुद्र तट पर रेत कला बनाई। इतना ही नहीं आज देश में विश्व एड्स दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page