Indian News : यूक्रेन-रूस युद्ध का आज 11वां दिन है। हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने आज एक अहम ऐलान करते हुए कहा है कि आज से ऑपरेशन गंगा का आखिरी चरण शुरू हो रहा है।

ऑपरेशन गंगा के तहत रविवार को 11 फ्लाइट्स से 2135 भारतीय वतन लौटे। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक, अब तक 15 हजार 900 भारतीय नागरिक देश लौट चुके हैं। ऑपरेशन गंगा 22 फरवरी को शुरू हुआ था। मिनिस्ट्री के मुताबिक, आज कुल 8 स्पेशल फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी। इनमें से 5 बुडापेस्ट से ऑपरेट( operate) होंगी। कुल मिलाकर 1500 भारतीयों को स्वदेश लाया जाएगा।

पालतू बिल्ली को भी लाया

यूक्रेन से रेस्क्यू (rescue) गए छात्रों में से एक अपने साथ पालतू बिल्ली को भी लाया है। उसने बताया- भारतीय दूतावास ने मेरे पालतू जानवरों को अपने साथ वापस लाने में मदद की। मेरी बिल्लियां( cat) मेरी जिंदगी हैं, मैं उन्हें यूक्रेन में नहीं छोड़ सकता था। मैं सभी से अपने पालतू जानवरों को वापस लाने का अनुरोध करता हूं।

संकट खत्म करने के लिए गांधी ( gandhi) की याद

यूक्रेन में चल रहे संकट के बीच आज यूक्रेन समेत अनेक यूरोपीय देशों के राजदूतों ने शांति की अपील करते हुए महात्मा गांधी को याद किया। दिल्ली(delhi) के राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय, राजघाट में राजदूत और उनके परिजन सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल हुए। सभा के बाद यूक्रेन ( ukraine)के राजदूत डॉ. आइगर पोलिखा ने भारत से अपील की कि वह यूक्रेन को बचाने में सहयोग करे।

You cannot copy content of this page