Indian News : रायपुर। हिंदू धर्म में हर एक दिन किसी भगवान के नाम को समर्पित है और बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी के साथ ही शुक्र ग्रह का भी दिन होता है और शुक्र को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार कन्या और मिथुन राशि का स्वामी शुक्र होता है. मान्यता है कि शुक्र बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक भी है.ऐसे में यदि आप अपने जीवन में आर्थिक संकट की समस्या से जूझ रहे हैं तो एक विशेष उपाय करने की जरूरत है.

यदि आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो किसी भी शुक्रवार के दिन या मासिक संकष्टी चतुर्थी के दिन घर पर भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद श्री गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ कें.

ऐसा करने से घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और जीवन में सकारात्मकता का वास होता है. इस दिन विधि-पूर्वक गणेश जी का पूजन करने आर्थिक संकट दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.




Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Indian News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

You cannot copy content of this page