Indian News : नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर रहे हैं। साल 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी । इन 9 सालों में पीएम मोदी ने कई अहम फैसले लिए है। सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाय ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की। आज दुनिया के शक्तिशाली देश भी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सलाम करते हैं। उनकी लोकप्रियता पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। आइए जानते हैं अपने 9 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने क्या-क्या चौंकाने वाले फैसले किए हैं।

नरेंद्र मोदी पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे बड़े फैसले लिए है। उनके इस फैसले से पूरे देश में हड़कंप मच गया। 8 नवंबर साल 2016 को पीएम मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित करते हुए नोटबंदी का ऐलान किया और 500 और 1000 के नोट को बैन करने का फैसला लिया। उनके इस फैसले से पूरे देश में खलबली मच गई थी।

GST




30 जून और 1 जुलाई की मध्य रात्रि को संसद के सेंट्रल हाल में आयोजित समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST लॉन्‍च किया था और 1 जुलाई 2017 से इसे देशभर में लागू कर दिया गया। जीएसटी लागू करने का मकसद देश में ‘एक देश-एक मार्केट-एक टैक्‍स’ विचार को मूर्तरूप देना था। जीएसटी लागू होने से सर्विस टैक्‍स, वैट, क्रय कर, एक्‍साइज ड्यूटी और अन्‍य कई टैक्‍स समाप्‍त हो गए।

जम्मू-कश्मीर से हटाया आर्टिकल 370

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। 5 अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर में देश के वो सभी कानून लागू हो गए, जिन्हें 70 साल तक लागू नहीं किया जा सका। वहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिलने लगा।

तीन तलाक

मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया था, जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है। इस विधेयक को मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक 2019 के नाम से जाना जाता है।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page