Indian News : अयोध्या | अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसकी तैयारियां अपने आखिरी चरण में पहुंच गई हैं. इसी क्रम में भगवान रामलला आज 17 जनवरी को अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बुधवार को रामलला की प्रतिमा को राम जन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा. इसके अगले दिन यानी 18 जनवरी को वह स्वयं के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन चलता रहेगा. 18 जनवरी से मूर्ति अधिवास शुरू होगा. दोनों समय जलाधिवास होगा.

साथ ही सुगंध और गंध अधिवास भी होगा. 19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा. इसी तरह 20 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा. शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा. 21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास और 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा.

You cannot copy content of this page