Indian News : उत्तर प्रदेश । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत बागपत से की। बता दें कि मंगलवार को Raw के पूर्व चीफ एएस दौलत भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व Raw चीफ दिल्ली के बाबरपुर इलाके में पहुंचे थे.बागपत के मविकला से भारत जोड़ो यात्रा सुबह छह बजे शुरू हुई. यात्रा में 10 बजे गुफा वाले मंदिर के पास विराम होगा.

साढ़े तीन बजे यात्रा सरूरपुर के एचपी पेट्रोल पंप से शुरू होगी. उसके बाद शाम साढ़े छह बजे छपरौली चुंगी के पास रुकेगी. यात्रा में शामिल होने आए किसानों ने कहा कि राहुल गांधी ने यह अच्छा कदम उठाया है. भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए बागपत के हर घर में लोग तैयारी कर रहे हैं. किसान करीब 4 क्विंटल फूल लेकर यात्रा में शामिल होने आए हैं.

कल यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें सभी भारत यात्रियों पर गर्व है. हर उस भारतवासी पर गर्व है, जो इस यात्रा से जुड़ा है. प्रियंका गांधी ने आगे राहुल गांधी को संबोधित करते हुए कहा, ‘मेरे बड़े भाई पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है.




सत्ता का पूरा जोर लगाया गया. इनकी छवि खराब करने के लिए सरकार ने हजारों करोड़ खर्चे किए, एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन ये डिगे नहीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, आप भी एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले में मोहब्बत की फ्रेंचाइजी खोलिए.’

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page