Indian News : नई दिल्ली | शेयर मार्केट ने आज फिर गिरावट के साथ कारोबार बंद किया है. पिछले 2 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा. सेंसेक्स आज 635 अंक (1.03 फीसदी) गिरकर  61067.24 पर बंद हुआ. वहीं. निफ्टी ने 186.20 अंक (1.01 फीसदी) का गोता लगाकर 18199 पर कारोबार बंद किया. गौरतलब है कि आज सुबह कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी और सेंसेक्स 62000 की ओर बढ़ता दिख रहा था. हालांकि, ये बढ़त ज्यादा देर नहीं जारी रह सकी और एक बार फिर मंदड़ियों ने बाजार को अपने पंजों में ले लिया |

सेंसेक्स ने 292 अंकों की बढ़त के साथ 61,994  पर कारोबार शुरू किया और कारोबार के दौरान एक बार 62000 का आंकड़ा भी पार किया. वहीं, निफ्टी ने आज 50 अंक बढ़कर 18,435 पर ट्रेडिंग शुरू की थी. बता दें कि आज ग्लोबल मार्केट में तेजी दिखी थी जिसका असर यहां नजर आया. कल अमेरिकी बाजार कुछ बढ़त के साथ बंद हुए थे. वहीं, आज एशियाई बाजार भी हरे निशान में दिख रहे थे |




भारी गिरावट के बीच भी कुछ शेयरों ने निवेशकों को निराश नहीं किया. निफ्टी पर आज डीवी लैब 4.97 फीसदी की बढ़त के सात सर्वाधिक कमाई वाला शेयर रहा. अपोलो हॉस्पिटल और सिप्ला ने 3 फीसदी से अधिक की बढ़त हासिल की. वहीं सनफार्मा और डॉ. रेड्डी ने क्रमश: 1.71 फीसदी और 1.04 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार बंद किया. बात करें पैसा डुबाने वाले शेयरों की तो अडानी एंटरप्राइजेज आज इस मामले में सबसे आगे रहा. इसमें 6.31 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके बाद अडानी पोर्ट्स ने 3.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार बंद किया. इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और ब्रिटानिया का कारोबार 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ रुका |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page