Indian News : बेंगलुरु | आज तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यूपी योद्धा (UP Yoddha) के बीच प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabbadi League) सीजन 8 का मुकाबला है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत पर है। यूपी के सुमित और नितेश कुमार अपने संयोजन से तमिल के रेडरों को रोकने की कोशिश करेंगे। जबकि थलाइवाज की उम्मीद सुरजीत सिंह और सागर की रक्षात्मक जोड़ी पर रहेगी।
यूपी ने परदीप नरवाल को शुरुआती सात में जिम्मेदारी देना बंद कर दिया है। श्रीकांत जाधव सुरेंद्र गिल के सपोर्ट रेडर रहे हैं, जिसमें उन्होंने डिफेंस को मजबूत किया है। पीकेएल के सीजन 8 ने 7 फरवरी को 100 मैचों को पूरा करने का एक रिकॉर्ड हासिल किया और मशाल स्पोर्ट्स को भरोसा है कि लीग शानदार परिणाम देना जारी रखेगी।
गुजराज जायंट्स की साख दांव पर
दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइटंस (telugu titans) की भिड़ंत गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) से होगी। पूरे सीजन में टाइटन्स को सिर्फ एक जीत मिली है। जायंट्स ने भी उतार-चढ़ाव के साथ मिला-जुला प्रदर्शन किया है। पीकेएल सीजन 8 अंक तालिका के हिसाब से यदि वे अपने सभी बचे हुए मैच जीत जाते हैं तो उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का एक अच्छा मौका होगा।
कोच मनप्रीत सिंह पर दारोमदार
दो बार के फाइनलिस्ट रहे गुजरात को अपने सभी बचे हुए मैच में तगड़ा प्रदर्शन करना होगा। उनके पास मनप्रीत सिंह के रूप में एक अनुभवी कोच हैं, जो अपने मैनेजमेंट के लिए जाने जाते हैं। उन्हें ही खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए मैच को अपने पाले में लेना होगा।