Indian News : मुंबई | ‘बिग बॉस ओटीटी’ से अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती है। उर्फी जावेद साधारण कपड़ों में दिखे यह नामुमकिन सा लगता है। उनके कपड़े जरूर कुछ अलग लुक लिए होते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। तगड़ी फैन फालोइंग होने की वजह से उनकी तस्वीरों को वायरल होने में ज्यादा देर नहीं लगती है। इसी बीच अब एक बार फिर उनकी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में उर्फी हमेशा की तरह ही अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी स्काई ब्लू कलर की ट्रांस्पेरेंट ब्रालेट और मैचिंग ट्राउजर पैंट में दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग के इयररिंग्स भी कैरी किए हैं। इस ड्रेस के साथ उर्फी का सटल मेकअप काफी मैच कर रहा है। ड्रेस के साथ उर्फी ने रेड लिपस्टिक लगा रखी हैं।
वहीं आपने अगर नोटिस किया हो तो उर्फी इस शीशे के ऊपर बैठकर अलग-अलग अंदाज में बोल्ड पोज देती दिख रही हैं। हमेशा की तरह ही उनकी ये तस्वीरें जंगल में लगी आग तरह वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों पर कमेंट कर कई यूजर्स हॉट, बोल्ड, ग्लैमरस, ब्यूटीफुल और फायर, किलर जैसे कमेंट और इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।