Indian News : दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फागुन मड़ई को देखते हुए ट्रैफिक गाइड लाइन जारी की गई है। आज 24 मार्च से लेकर 27 मार्च तक यात्री बसें बाईपास से होते हुए बस स्टैंड आएंगी । वहीं ट्रकों के लिए भी इसी मार्ग को तय किया गया है। निर्धारित दिन के अंदर यदि ये वाहनें शहर के अंदर आती दिखीं तो इनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी |
Read More>>>पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार | Chhattisgarh
गीदम की तरफ से आने वाली यात्री बस चितालंका बाईपास से होकर बस स्टैंड जाएगी। यहां से यात्रियों को बिठाकर किरंदुल, बचेली और सुकमा के लिए निकलेगी । इसी तरह किरंदुल, बचेली और सुकमा की तरफ से आने वाली बसें पहले बस स्टैंड आएंगी। फिर यहां से जेलबाड़ी मार्ग से होते हुए चितालंका बाईपास होते हुए गीदम की तरफ से जाएंगी |
भीड़ की संभावना और यातायात के दबाव को कम करने, सुगम यातायात को बनाए रखने के लिए हर प्वाइंट पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है । ताकि इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो । छोटी वाहनों को प्रवेश दिया गया है । लेकिन इसके लिए भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153