Indian News : दुर्ग | दुर्ग नया बस स्टैंड की अव्यवस्था को दुरुस्त करने और यात्रियों की सुविधाओं के लिए यातायात पुलिस सहायता केंद्र स्थापित की गई है | जिसका उद्घाटन विधायक गजेंद्र यादव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामगोपाल गर्ग ने मंगलवार को किया ।
यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने और बस स्टैंड के आसपास अव्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से नया बस स्टैंड के सामने यातायात पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की गई है। यह केंद्र बस स्टैंड को व्यवस्थित रखने के अलावा यात्रियों की दिक्कतों को भी दूर करने का प्रयास करेगी ।
मंगलवार को उद्घाटन अवसर पर पहुंचे विधायक गजेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शहर यातायात की समस्या से जूझ रहा है और इसी समस्या को दूर करने यहां पर यातायात पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है । वहीँ SSP रामगोपाल गर्ग ने मौजूदा हालात को देखते हुए बस स्टैंड के सामने पुलिस सहायता केंद्र की आवश्यकता बताई | उन्होनें कहा है कि केंद्र में यातायात व्यवस्था बनाने के अलावा यात्रियों की दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा ।
Read More>>>Chhattisgarh के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना | Weather Report
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153