Indian News Bhilai – जेवरा सिरसा से आईआईटी जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल मे अज्ञात वाहन से पैर में चोट खाकर एक नंदी बैल नाले में चला गया। भिलाई नगर निगम के सभापति गिरवर बंटी साहू की सूचना पर यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह, यातायात विभाग से कांस्टेबल विजय शर्मा तथा अन्य ट्रैफिक स्टॉप के साथ-साथ इंदु आई टी स्कूल के गौ रक्षा टीम के सदस्यों संजय साहू, जितेंद्र पांडे, उत्तम ठाकुर, तपन चटर्जी, कुलदीप, दिनेश, जागेश, संजय प्रसाद, गोपाल, राजेश पूरी, रवि देशलहरे की तत्परता से नंदी बैल को बाहर निकाला गया तथा इंदु आईटी स्कूल के संचालक संजय उमक द्वारा संचालित एंबुलेंस से उसे स्थानांतरित किया गया।

जहां इंदु आईटी स्कूल की गौ सेवा टीम उसका इलाज कर रही है तथा उसे ग्लूकोज दिया जा रहा है उल्लेखनीय है कि ट्रैफिक डीएसपी श्री गुरजीत सिंह इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि लेते हैं।

तथा गौ सेवा में मदद करने वाले विजय शर्मा पूर्ण समर्पण के साथ ड्यूटी करने के कारण न केवल हर जगह प्रशंसा पाते हैं बल्कि छत्तीसगढ़ में अपनी कार्यकुशलता के कारण प्रसिद्धि पा चुके हैं ।




इंदु आईटी स्कूल की टीम के प्रमुख संजय साहू ने बताया कि जब भी इस प्रकार की गौ सेवा में किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता होती है तो डीएसपी गुरजीत सिंह मदद करने में सबसे आगे रहते हैं ।

You cannot copy content of this page