traffic-police-durg-bhilai-conducted-camp-of-school-bus-indian-news

Indian News : Durg – यातायात पुलिस दुर्ग (Traffic Police Durg) एवं परिवहन विभाग द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री बी.एन. मीणा के निर्देशानुसार, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री कविलाश टंडन के मार्गदर्शन तथा श्री गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग के नेतृत्व में आज दिनांक 22 जनवरी को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पुलिस ग्राउंड सेक्टर 6 भिलाई में स्कूल बस जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 06 स्कूलो के 55 बसो की जांच की गई।

  • जिसमें प्रथम चरण में सउनि दयालु राम द्वारा वाहन चालको का रजिस्टेशन कराया गया।
  • द्वितीय चरण में परिवहन विभाग के द्वारा बसों के दस्तावेजो की जांच की गई, जिसमें रोड़ टैक्स, परमिट, फिटनेस, बीमा,लायसेंस, प्रदूषण तथा चालको का 05 वर्ष का अनुभव ।
  • तृतीय चरण में वाहन प्रभारी एमटीओ के द्वारा वाहनो की मैकेनिकल जांच की गई जिसमें हेड लाईट, ब्रेक लाईट, पार्किंग लाईट, इंडिकेटर लाईट, बैक लाईट, मीटर , स्टेयरिंग , टायर की जांच की गई।
  • चौथे चरण में निरीक्षक संग्राम सिंह के द्वारा मान0 सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन अनुसार स्कूल बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा, स्कूल बस पीले रंग की, अधिग्रहित वाहन है तो उसमें ऑन स्कूल डियुटी लिखा, फस्ट एंड बॉक्स, खिड़की मे सुरक्षा जाली, अग्निशमन यंत्र, दरवाजे में विश्वसनीय ताले, स्कूल का नाम व टेलीफोन नम्बर, बैग सुरक्षित रखने हेतु अंतरित सीटो में अंतर्गत फीट, परिचायिका, आपातकालीन दरवाजा, स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा ,पांचवे चरण में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा वाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया।
    नेत्र परीक्षण के दौरान 05 लोगो को चश्मा लगाने तथा 02 वाहन चालको को बीपी की दवाई लेने की सलाह दी गई। सभी स्कूली बसो के दस्तावेजो की जांच की गई जिसमें 04 वाहनों में परमिट नहीं होना पाया गया। 02 गाड़ियों मे फिटनेस तथा 01 ड्रायवरो के पास लायसेंस होना नहीं पाया गया । 01 चालको के पास 05 वर्ष का अनुभव एवं 01 वाहन में बीमा होना नहीं पाया गया। 01 स्कूल वाहनो में कैमरे का ठीक से न होना एवं स्पीड गवर्नर खराब होना पाया गया। शिविर में वाहन चालको को यातायात तथा अग्नि शमन के संबंध में आग बुझाने की जानकारी भी प्रदाय किया गया।

You cannot copy content of this page