Indian News : आम नागरिकों एवं छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए श्री बी.एन.मीणा, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग के निर्देश में श्री कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं श्री गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात व प्रआर. राजमणी सिंह, आर. तिलक कुमार के द्वारा जिले में संचालित स्कूल/कॉलेज/औद्योगिक संस्थान/शासकीय कार्यालय में जाकर यातायात नियमों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विगत तीन वर्षो में कुल-924 कार्यक्रम आयोजित कर कुल-2,93,881 लोगो को प्रत्यक्ष रूप यातायात नियम संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।

इसी तारतम्य में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु वर्चुवल ट्रॉफिक क्यूज प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को श्री बी.एन.मीणा, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, के निर्देश पर आज दिनांक को श्री कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं निरीक्षक विजय ठाकुर, यातायात मुख्यालय के उपस्थिति में यातायात मुख्यालय नेहरू नगर भिलाई में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई एवं अपने परिवार, मित्रगण को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु समझाईस दिया गया।

प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद स्कूल के बालाजी नगर, दुर्ग, खम्हरिया, रूआबांधा, सेलूद, जुनवानी एवं भिलाई के वैभव शर्मा कक्षा 10वी, आर. हिमांशु कक्षा 10वी, अक्षत सिंग कक्षा 10वी, आकाश कक्षा 9वी, पवन कुमार कक्षा 10वी, अजय वर्मा कक्षा 09वी. शशांक कक्षा 11वी, चन्द्रकांत साहू कक्षा 09वी, हर्षा साहू कक्षा 11वी, खुशबू गुप्ता कक्षा 12वीं, आयुष पाण्डेय कक्षा 3रीं, मिष्ठी वर्मा कक्षा 4थी, रमईया देवांगन कक्षा 4थी, यश कुमार कक्षा 08वी, इंशांत साहू कक्षा 6वीं, प्रतिभा महतो कक्षा 8वीं, बी सागर कक्षा 6वीं को उत्सावर्धन हेतु 17 स्कूली छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

You cannot copy content of this page