Indian News : महाराष्ट्र के नाशिक में मुंबई-आगरा हाईवे पर राज्य परिवहन की बस की ट्रक से टक्कर हो गई । इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए । घायलों में 9 लोगों की हालत गंभीर है । मृतकों में दो वरिष्ठ नागरिक, एक 14 वर्षीय लड़का और बस कंडक्टर सहित दो पुरुष शामिल हैं। हादसा चांदवड शहर के बाहरी इलाके में हुआ ।

Read More>>>Khandwa : केंद्रीय रक्षामंत्री Rajnath singh का गरीबी पर बयान |

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस जलगांव जिले के भुसावल से नाशिक शहर जा रही थी। यह हादसा तब हुआ जब बस ड्राइवर ने हाईवे पर एक मालवाहक ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया । चांदवड थाने के पुलिस इंस्पेक्टर कैलाश वाघ ने बताया कि, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने से बाएं तरफ का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस कारण बस में सवार कई यात्री फंस गए थे । स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को मदद के लिए बुलाया गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तत्काल इलाज के लिए घायल यात्रियों को चांदवाड सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां नौ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान ठाणे के भिवंडी शहर की खालिदा गुलाम हुसैन, नाशिक के बड़ेराम सोनू अहिरे, सुरेश तुकाराम सावंत, जलगांव निवासी साहिल और संजय देवरे के रूप में हुई है । मुंबई में एमएसआरटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने 17 घायल यात्रियों को 15 हजार रुपये का तत्काल अनुग्रह भुगतान दिया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page