Indian News : नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना पचमढ़ी के पास मटकुली की है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार निनाद जाटव ने मौके पर दी दम तोड़ दिया। वहीं बुजुर्ग निशिकांत (80) और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की नाजुक हातल काे देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ है। सभी लोग नागपुर से पचमढ़ी आ रहे थे। इस दौरान वे हादसे के शिकार हो गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Read More >>>> युवकों ने महिला के साथ की छेड़छाड़, और फिर……

You cannot copy content of this page