Indian News

बिलासपुर Big Accident जिले के पेंड्रीडीह बायपास में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद ट्रेलर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई।

बता दें कि घटना सुबह करीब 3 बजे के आसपास की है। ट्रेलर चालक सीमेंट भरकर औरंगाबाद से बिहार जा रहा था तभी पेंड्रीडीह बायपास के कोपरा डेम के पास सामने खड़ी ट्रक से जा टकराया। जिससे अचानक ट्रेलर में सामने के हिस्से में आग लग गई। इस दौरान ट्रेलर चालक शिवकुमार यादव ट्रेलर में ही फंस गया और उसकी आग की लपटों में घिर जाने से मौत हो गई।




बताया जा रहा है कि उस ट्रेलर में एक खलासी भी था जो हादसे के वक्त सो रहा था और जब घटना हुई तो वह बेहोश होकर गिर गया। जिससे वहां से गुजर रहे एक अन्य ट्रक चालक ने अपने साथ सुरक्षित स्थान पर ले गया। इस मामले में सकरी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक चालक शिवकुमार यादव का शव बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं मामले को जांच में लिया है।

You cannot copy content of this page