Indian News : रायपुर । रायपुर में रेलवे की लचर व्यवस्था से यात्रियों को काफी परेशान हुए। रविवार की शाम सरोना रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेन का इंजन फेल हो गया । 3 घंटे तक आम यात्री हलाकान होते रहे। स्टेशन और ट्रेन के स्टाफ से लोगों की बहस होती रही। काफी देर तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। इसके बाद दूसरी ट्रेन भेजकर यात्रियों को अलग-अलग जगहों पर भेजा गया।

गड़बड़ी रायपुर से डोंगरगढ़ जा रही लोकल ट्रेन में हुई। ट्रेन सरोना स्टेशन पर 3 घंटे खड़ी रही। दुर्ग के यात्रियों को दूसरी लोकल ट्रेन से रवाना किया । वहीं दुर्ग से आगे जाने वाले यात्रियों को झारगुसुगुड़ा से गोंदिया जाने वाली ट्रेन से रवाना किया। जो ट्रेन बाद में बुलवाई गईं उन्हें नाॅन प्लेटफॉर्म ट्रैक पर खड़ा कर दिया। कई लोगांे को सामान के साथ ट्रेन में चढ़ने में समस्या आई। खराब ट्रेन प्लेट फॉर्म पर खड़ी थी। फिर घंटों बाद लोगों को ले जाने के लिए आई ट्रेन की वजह से इस ट्रैक से गुजरने वाली दूसरी ट्रेनें लेट हुईं।

इस वजह से यात्रियों ने रेलवे की व्यवस्था पर जमकर नाराजगी जताई। रायपुर डोंगरगढ़ मेमू रविवार की शाम रायपुर से रवाना हुई थी ।

You cannot copy content of this page