Indian News : रायपुर । गोंदिया के पास OHE टूटने से 8 घंटे से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रही। कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है। दोपहर 3.30 बजे रायपुर से निकली Rajdhani Express डोंगरगढ़ के आगे खड़ी थी। वहीं अन्य ट्रेने राजनांदगांव, दुर्ग में रोक दी गई थी।

Loading poll ...

दुर्ग से डोंगरगढ़ पहुंचने में ही यात्री ट्रेनों को दो से तीन घंटे लगे। रात 11 बजे OHE सुधार के बाद रेल प्रशासन ने पहले गुड्स ट्रेनों को रवाना किया फिर यात्री ट्रेनों को। कुछ यात्रियों ने बताया कि एक मालगाड़ी जो काफी लंबी (एनाकोंडा श्रेणी )और ओवरलोड थी, वह तो मानो तो जैसे रेंग रही थी। उसके अगले ब्लाक स्टेशन पहुंचने के बाद यात्री ट्रेनों को रवाना किया गया। इसके चलते Rajdhani Express करीब अभी सुबह 7 बजे भोपाल पहुंची है। इतनी ही लेट अन्य ट्रेनें भी आई गईं।

Read More <<<< पावर हाउस फ्लाई ओवर ब्रिज पर सड़क हादसा, स्कूटर सवार की मौके पर हुई मौत |

You cannot copy content of this page