Indian News : राजनांदगांव | 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है | राजनीतिक दलों द्वारा अपने मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना की बारीकियों से अवगत कराया जा रहा है । इसी कड़ी में राजनांदगांव के भाजपा कार्यालय में मतगणना अभिकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, अधिवक्ता एवं भाजपा के मुख्य चुनाव अभिकर्ता सुरेश एच लाल ने प्रशिक्षण दिया ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राजनांदगांव जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर भाजपा के मतगणना अभिकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें राजनांदगांव सांसद एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश महामंत्री भारत वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल सहित सभी मोर्चा के अध्यक्ष शामिल हुए । इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्य चुनाव अभिकर्ता सुरेश एच लाल ने मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए मतगणना के वक्त बरती जाने वाली सावधानी और बारीकियों से अवगत कराया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सचिन सिंह बघेल ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | उन्हें डाक मत पत्र एवं कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतगणना की प्रक्रिया को समझाया गया |