Indian News : कोंडागांव । जिले में एक युवक ने नाबालिग से पहले दोस्ती की, फिर उसे प्यार के जाल में फंसाया। जिसके बाद नाबालिग का बलात्कार किया है। शादी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी और अपने साथ भगाकर ले गया। लेकिन, बीच रास्ते में ही छोड़कर खुद फरार हो गया । अब पुलिस ने आरोपी युवक को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला जिले के अनंतपुर थाना क्षेत्र का है ।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग के परिजनों ने 7 मई को पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि, उनकी बेटी घर के बाहर ही कहीं आस-पास जाने के लिए निकली थी। लेकिन, देर शाम तक घर ही नहीं लौटी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस को पता चला कि, उमरकोट के ढोंडेसरा के रहने वाले तुलाराम गौउड़ के साथ उसकी बातचीत थी । पुलिस ने तुलाराम गौउड़ का भी पता लगाया। लेकिन, वह कहीं नहीं मिला । मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली थी 8 मई को उसे एक लड़की के साथ उमरकोट बस स्टैंड में देखा गया है । यह जानकारी मिलते ही पुलिस भी बस स्टैंड पहुंची । हालांकि, पुलिस के आने से पहले ही तुलाराम फरार हो गया था। बस स्टैंड से नाबालिग को पुलिस ने बरामद किया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।