Indian News : छत्‍तीसगढ़ ( chhattisgarh) राजधानी रायपुर ( raipur) के सिलतरा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया जहा  जेसीबी में हवा भरते समय टायर फट जाने से दो लोगों की मौत हो गई।

सिलतरा चौकी प्रभारी राजेश जान पाल ने बताया कि सिलतरा क्षेत्र में घनकुन स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड ( private limited) के गैरेज में राजपाल सिंह (32) पिता रामदीन सिंह और प्रांजन नामदेव (32) पिता राजभान नामदेव, निवास ग्राम खम्हरिया, थाना कोटर, जिला सतना (मध्य प्रदेश) काम करते हैं।

मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे दोनों जेसीबी ( JCB) के टायर में हवा भर रहे थे। इसी दौरान अचानक जोर के धमाके के साथ टायर ( tyre) फट गया। इस हादसे में एक की मौके पर वहीं दूसरे की अस्पताल ( hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई।




घर में पसरा मातम

मौत की खबर सुनते ही  परिवार में मातम छा गया।आपको बता दे कि मृतक मध्य प्रदेश के सतना जिले के रहने वाले हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।

You cannot copy content of this page