Indian News : पहले से बढ़ी महंगाई से परेशान लोगों को महंगाई का एक और झटका जल्द लगने वाला है. देशभर के कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद सफर करना महंगा हो जाएगा. दरअसल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में साढ़े तीन से सात% तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, वहीं कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. मथुरा टोल पर आज रात 12 बजे से वाहन चालकों को टोल टैक्स के लिए जेब और ढीली करनी होगी. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एक अप्रैल से टोल में वृद्धि की घोषणा की है. जनपद में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर महुवन और होडल के पास स्थित टोल नाकों से गुजरने वाले वाहन चालकों को पहले से 5-6 फीसदी ज्यादा टैक्स भरना होगा.

नेशनल हाइवे (NH 19) के रास्ते फरीदाबाद से पलवल जाना महंगा हो गया है. गदपुरी और करमन टोल पर कार के लिए 5 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, पलवल से (वाया कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे) गाजियाबाद (5), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (5) और कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम (5) के साथ ही सोनीपत (10) जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. सभी टोल पर 31 मार्च रात 12 से नया रेट प्रभावी हो जाएगा. हालांकि फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स नहीं लगाया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ फरीदाबाद जाना महंगा हुआ है.

गाजियाबाद में नेशनल हाइवे अथॉरिटी की ओर से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. ये आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और एनएच-9 पर शुक्रवार रात 12 बजे से करीब 10 फीसदी टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी. नई बढ़ी हुई टोल दरों के बाद अब गाजियाबाद से मेरठ और हापुड़ जाने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा. NH-9 के छिजारसी टोल पर अभी कार के एक चक्कर का 155 रुपये लिया जाता है, लेकिन अब 165 रुपये लिया जाएगा. डीएमई पर काशीपुर टोल प्लाजा पर 155 रुपये की जगह 160 रुपये लिया जाएगा. बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी. गौरतलब है कि बिहार में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली की जाती है. अधिकांश जगहों पर कम से कम पांच रुपये टोल टैक्स की बढ़ोतरी तय है.

You cannot copy content of this page