Indian News : खंडवा | खंडवा में 16 चक्के के ट्रॉले ने दो लोगों को रौंद दिया । बाइक सवार की मौत हो गई । सड़क किनारे खड़ी महिला गंभीर घायल है । इसके पहले ट्रॉले ने कार को टक्कर मारी । कार सवारों के पीछा करने पर ड्राइवर ट्रॉले को फुल स्पीड में भगा रहा था । उसने रास्ते में दो पिकअप और एक बस को भी टक्कर मारी है ।

Read More>>>कार लोड कंटेनर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत | Chhattisgarh

घटना रविवार सुबह 11.30 बजे आशापुर गांव में खंडवा-होशंगाबाद स्टेट हाईवे की है। 300 मीटर आगे जाकर चलते ट्रॉले से ड्राइवर और क्लीनर कूदकर फरार हो गए। रेत से भरा ट्रॉला पलट गया । घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

आशापुर चौकी प्रभारी राजू पाटिल के मुताबिक, घायल हालत में बाइक सवार को जिला अस्पताल लाया गया था । यहां उन्होंने दम तोड़ दिया । मृतक की पहचान के लिए बाइक का नंबर सर्च किया तो भामगढ़ ग्राम निवासी भगवानदास पिता आधारसिंह होना सामने आया है । परिवार वालों को सूचना दे दी गई है । एक अन्य महिला अकीला बी पति गफ्फार निवासी ग्राम प्रतापपुरा घायल है । उनके सिर में चोट आई है । ट्रॉला पंधाना के पास खिराला गांव का है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page